जाने कब बनोगी परफेक्ट…..
“बच्चों घड़ी का अलार्म बज गया। उठो वरना स्कूल के लिए लेट हो जाओगे। शिवांश(श्वेता के पति) आप भी उठो…” श्वेता रसोई से आवाज़ लगाती जाती और टिफिन तैयार करती जाती मगर चारों में से कोई भी ना उठके दे रहा। चारों मतलब श्वेता और शिवांश के तीन बच्चे हैं। तेरह साल का मयूर, दस साल का विवान और पाँच साल की लायशा। और चौथा बच्चा खुद शिवांश जिसे सिर्फ नौकरी करने और बच्चों संग खेलने से मतलब है। इसके अलावा शिवांश के माता पिता जो बूढ़े हैं साथ रहते हैं।